ब्रैंप्टन में फहराए जाएंगे भारत व पाकिस्तान के ध्वज

टोरांटो, 10 अगस्त (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा में भारतीय व पाकिस्तानी भाईचारों के पसंदीदा शहर ब्रैंप्टन में 14 व 15 अगस्त को दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस मनाए जा रहे हैं और राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। इस संबंधी घोषणा शहर के मेयर पैटरिक ब्राऊन ने की है। 14 अगस्त को सिटी हाल के बाहर बाद दोपहर 4 बजे पाकिस्तान की आज़ादी के जश्न मनाए जाएंगे और ध्वज फहराने की रस्म अदा की जाएगी। अगले दिन सिटी हाल में उसी समय भारत के स्वतंत्रता दिवस बारे समागम होगा और तिरंगा फहराया जाएगा। समागम में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों के पहुंचने का प्रबंध किया जा रहा है और भारत की कौंसिल जनरल अपूरवा श्रीवास्तव को भी पहुंचने का निमंत्रण दिया गया है। इससे पूर्व टोरांटो स्थित भारत के दूतावास में प्रात: 10 बजे 72वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित विशेष समागम होगा जिस मौके कौंसिल जनरल श्रीवास्तव द्वारा भारत का ध्वज फहराया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि ब्रैंप्टन में सिटी कौंसिल द्वारा दोनों देशों का स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई है।