अब ‘आप’ के 4 दल बदलू विधायकों का भी फैसला करो : संधवां

चंडीगढ़, 10 अगस्त (एन.एस. परवाना): पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी ग्रुप के चीफ व्हिप कुलतार सिंह संधवां ने स्पीकर राणा के.पी. सिंह को अपील की है कि अब वह ‘आप’ के 4 दल बदलू विधायकों मानस से नाजर सिंह मानशाहीया, रोपड़ से अमरजीत सिंह संदोआ, भुलत्थ से सुखपाल सिंह खैहरा एवं जैतों से बलदेव सिंह के केसों का भी शीघ्र फैसला करें ताकि इन सभी को एंटी डिफ्रैशन लॉ के अन्तर्गत डिसक्वालीफाईड घोषित किया जाए। यह केस पहले ही काफी लेट हो गया है। संधवां ने कहा कि स्पीकर राणा को इंसाफ से कार्य लेना चाहिए। उन्होंने विचार व्यक्त किया कि मानशाहीया एवं संदोआ ने स्पीकर  के सामने मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में दल बदली करके कांग्रेस में शामिल होने की बाकायदा घोषणा की और अब भी वह स्वयं को कांग्रेसी कह रहे हैं। संधवां ने यह जानना चाहा कि इन चारों के केस में इंसाफ करने की बजाये कानून की धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही हैं? उन्होंने विचार व्यक्त किया कि यदि इन चारे दल बदलुओं के केस का तुरन्त फैसला सुना दिया जाए तो उस हालत में पंजाब विधानसभा के 6 क्षेत्रों में इकट्ठे उपचुनाव करवाने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर राणा को अपनी शख्सियत पर दाग नहीं लगने देना चाहिए।