पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से की गई तोड़फोड़

लाहौर,11 अगस्त - पाकिस्तान के लाहौर स्थित किले में बीते दिन महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों दोषियों के विरुद्ध ईशनिंदा कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा-370 को हटाने को लेकर दोनों दोषी रोष में थे और इसी कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार किये गए दोषी मौलाना करीम रिजवी के संगठन तहरीक-ए-लबेक के साथ जुड़े बताए जा रहे हैं। बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह के इस 9 फुट ऊंचे बुत का शिलान्यास लाहौर किले में बीते जून महीने में की गई थी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाने के बाद में पाकिस्तान में सिखों के साथ जुड़ी किसी भी स्मारक को नुक्सान पहुंचाने का यह मामला है।