एलएमई में मंदे से टिन-एंटीमनी व कैडमियम-निकिल टूटे : कॉपर मज़बूत

नई दिल्ली, 11 अगस्त (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में गत सप्ताह बड़े सटोरियों की चौतरफा बिकवाली से मंदे का दौर बना रहा, जिसके चलते रुपया कमजोर पड़ने के बावजूद टिन इंगट 10 रुपए, निकिल 20 रुपए, एंटीमनी 15 रुपए एवं कैडमियम 13 रुपए प्रति किलो लुढ़क गये। वहीं कॉपर भी दो/तीन रुपए भुगतान के हिसाब से बढ़ाकर बोला गया।आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में यूरोपीय एवं एशियाई देशों के बड़े सटोरियों की घटाकर बिकवाली का प्रेशर बना  रहा, जिसके चलते वहां टिन 17265 डॉलर से घटकर 16865 डॉलर प्रति टन पर आ गया। फलत: स्थानीय अलौह धातु बाजार में भी 10 रुपए गिरकर 1410 रुपए किलो इंडोनेशिया का टिन इंगट रह गया। उधर एंटीमनी चीन में बुकिंग रेट काफी लुढ़क जाने से यहां 15 रुपए गिरकर 535 रुपए प्रति किलो रह गयी। कैडमियम में भी लगातार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है, जिससे यहां आयातक एक पखवाड़े से भाव घटाकर माल काटते जा रहे हैं। इसके प्रभाव से यहां भी 13 रुपए और लुढ़ककर कैडमियम रॉड 207 रुपए एवं प्लेट के भाव 220 रुपए प्रति किलो के निम्नस्तर पर आ गये। मैक्सिको की रॉड भी 211 रुपए रह गयी। निकिल भी स्टॉकिस्टों की बिकवाली लगातार बनी रहने से 20 रुपए और गिरकर रसियन प्लेट 1125/1135 रुपए प्रति किलो रह गयी। वहीं एलएमई में नरमी के बावजूद पाइप लाइन में माल न होने तथा तैयार माल की बिक्री अच्छी होने से कॉपर आरमेचर दो रुपए बढ़कर 422 रुपए एवं पट 417 रुपए प्रति किलो हो गया।