मोहाली में वेरका मिल्क प्लांट के बाहर दूध उत्पादकों का रोष-प्रदर्शन

मोहाली,12 अगस्त - (के एस राणा) -वेरका मिल्क प्लांट मोहाली और राज्य के सभी मिल्क प्लांटों द्वारा दूध की कीमतों में की गई 2 रुपये बढ़ोतरी को दूध उत्पादको ने रदद् कर दिया और सोमवार को बड़ी सख्या में एकत्रित हुए दूध उत्पादकों ने मोहाली वेरका मिल्क प्लांट के बाहर रोष-प्रदर्शन कर बढ़ाई गई दूध की कीमतों को नाकाफी बताया। जबकि खर्चे दुगने बढ़ गए। वेरका की ओर से 20 रुपए प्रति किलो फैट का इज़ाफा किया गया है। दूध की यह बढ़ी कीमतें 11 अगस्त से लागू हों चुकी है। वही प्लांट के जीएम एसएस गिल ने बताया कि देशभर के सहकारिता मिल्क प्लांटों द्वारा दिए जा रहे रेटों के मुकाबले वेरका मिल्क प्लांट द्वारा दिए जा रहे रेट सबसे अधिक हैं।