मानसिक परेशानी के चलते प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

किशनगढ़,12 अगस्त - (हरबंस सिंह होठी) - गांव रायपुर-रसूलपुर में मानसिक परेशानी के चलते प्रवासी मजदूर द्वारा फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त करने का दुखदाई समाचार मिला है।घटनास्थल पर मकसूदा थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुस्तम अली (करीब 42 साल) पुत्र रहीश अली निवासी गांव रायपुर-रसूलपुर में कईं सालों से बल्लां से निकलते माइनर सूए किनारे बने लकड़ी के अस्थायी घर में रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी निर्मला का कहना था कि उसका पति शराब पीने का आदी था और वह शराब पीकर अक्सर उसके साथ और उसके बच्चों के साथ मारपीट भी करता था। जिस कारण उसका अपने पति से करीब महीना पहले तलाक हो चुका और वह नहर किनारे बने पनसालीए के खंडरनुमा क्वार्टरों में अपने चार बच्चों समेत उससे अलग थोड़ी ही दूरी पर रह रही थी।आज जब उसने प्रातःकाल सात बजे आकर अचानक देखा, तो उसका शव अस्थायी क्वार्टर में फंदे के साथ लटक रहा था। इस बारे में उसने गांव के गणमान्यों    को बताया तो सुखविन्दर सिंह ,अमृत पाल ,सोनू ,डाक्टर लक्की, मक्खन लाल आदि पांचों द्वारा थाना मकसूदां को सूचित किया गया। सूचना मिलने और थाना मकसूदां के एसएचओ रमनदीप सिंह, एएसआई गुरदयाल सिंह और हवलदार केवल सिंह आदि पुलिस मुलाजिमों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था।