गढ़शंकर में बाजार और शिक्षण संस्थान रहे बंद 

गढ़शंकर,13 अगस्त - (धालीवाल) - दिल्ली स्थित तुगलकाबाद में गुरू रविदास जी का मंदिर गिराये जाने के विरोध में अलग-अलग जत्थेबंदियों द्वारा आज दिए पंजाब बंद के ऐलान के तहत गढ़शंकर शहर के बाजार पूर्ण रूप में बंद रहे। इस दौरान शहर के स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाएं भी बंद रहे। वहीं यातायात के पूर्ण तौर पर ठप्प होने के कारण अलग-अलग सडकों पर सुनसान देखने को मिला। शहर के बंगा चौक में धार्मिक जत्थेबंदियों, बसपा और दलित भाईचारे द्वारा जलसा कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई। इस मौके पर बसपा के सूबा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने केंद्र की बीजेपी सरकार, दिल्ली की आप सरकार, पंजाब की कैप्टन सरकार और अकाली दल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और समर्थन में पहुंचे कांग्रेसी नेताओं के आप विधायक पर भी तंज कसा। निमिशा मेहता ने नंगल चौंक में अलग जलसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।