संगत के उत्साह के कारण 3 दिन की देरी से चल रहा है अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन

संगरूर, 13 अगस्त (सत्यम): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन जोकि ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से 1 अगस्त को आरम्भ हुआ था और अब भारत के विभिन्न शहरों से गुजर रहा है, संगत के सैलाब के कारण अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहा है, जिस कारण शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस नगर कीर्तन की नई समयसारिणी जारी की गई है। कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने आज बताया कि यह नगर कीर्तन अब 14 अगस्त को देहरादून से ऋषिकेश, नेहरू कालोनी, डोईवाला, लूणावाला, छिदरवाला, निपाली फार्म, हरिद्वार, गैंडीअखाड़ा, नजीबाद, बिजनौर, हलदौर, खासपुरा, नूरपुर व धामपुर के लिए रवाना होगा जबकि पहले की समयसारिणी के अनुसार 11 अगस्त को यह नगर कीर्तन देहरादून से रवाना होना था।  उन्होंने बताया कि देरी के कारण यह नगर कीर्तन पहले दिए समय से हर शहर में 3 दिन की देरी से पहुंचेगा। 
पहले की समयसारिणी के अनुसार इस नगर कीर्तन का समापन 3 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में होना था जबकि ताज़ा स्थिति के अनुसार इसके समापन में और भी देरी हो सकती है।