मामला 1995 को घंटा घर में हुए बम धमाके का- भाई जगतार सिंह हवारा की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी 


लुधियाना, 13 अगस्त (किशन बाली): स्थानीय अदालत ने आज घंटा घर में 23 दिसंबर 1995 को हुए बंब धमाके के मामले में भाई जगतार सिंह हवारा की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी कराई गई। जानकारी मुताबिक 23 दिसंबर 1995 को चौंक घंटा घर में हुए बंब धमाके से 20 के करीब लोग घायल हो गए थे। 
थाना सदर द्वारा इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया हुआ है। पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ  केस दर्ज किया गया था, पर बाद में पुलिस ने इस मामले में भाई जगतार सिंह हवारा को नामजद कर लिया था। आजकल भाई जगतार सिंह हवारा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। आज अदालत द्वारा उनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी करवाई गई और धारा 313 के तहत भाई जगतार सिंह हवारा के बयानों का कार्रवाई चल रही है। आज अदालत में इस मामले में कोई खास कार्रवाई नही हो सकी। माननीय न्यायधीश श्री अतुल कसाना ने इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त तक स्थगित कर दी है। भाई हवारा के वकील जसपाल सिंह मंझपुर ने बताया कि अगली सुनवाई पर अदालत द्वारा उनको गवाही पेश करने के लिए कहा गया है।