कश्मीर में हिंसक घटनाओं को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का बड़ा बयान

श्रीनगर, 14 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुनीर खान ने बताया, “जम्मू से पाबंदियां हटा ली गई हैं। कश्मीर में भी कुछ स्थानों पर पाबंदियां रह गई हैं। इस वक्त हमारा मेन फोकस 15 अगस्त है, जिसे समूचे सूबे में शांतिपूर्वक मनाए जाने की तैयारियां कर ली गई हैं। "अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने माना है कि घाटी में छिटपुट घटनाएं हुई हैं और कुछ लोग पैलेट गन से जख्मी हुए हैं। उन्होंने मीडिया में आ रही वीडियो को 2016 और 2010 का बताया है।