पहलू खान केस पर आये फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी गहलोत सरकार

जयपुर,14 अगस्त - राजस्थान के अलवर में 1 अप्रैल, 2017 को हुई मॉब लिंचिंग की घटना में शिकार हुए हरियाणा के नूंह मेवात निवासी पहलू खान की मौत के करीब सवा दो साल बाद बुधवार को कोर्ट ने 6 आरोपियों को बरी कर दिया। निचली अदालत के इस फैसले को गहलोत सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। राज्य सरकार जल्द ही फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में निचली अदालत का जो फैसला आया है, उसका अध्ययन किया जा रहा है।