देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन के स्वागत हेतु पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

अमृतसर, 14 अगस्त (अ.स.): गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का विभिन्न स्थानों पर संगतों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। उत्तराखंड के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास देहरादून से नगर कीर्तन नगारों की गूंज में अगले पड़ाव के लिये रवाना हुआ। इस मौके नगर कीर्तन के सत्कार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने भी विशेष तौर पर शमूलियत की। नगर कीर्तन की रवानगी से पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई हरपाल सिंह द्वारा अरदास की गई और पांच प्यारों को सत्कार के रूप में सिरोपे भेंट किये गये। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक हरबंस कपूर, खज़ान दास, गणेश जोशी, मेयर सुनील गामा के अलावा नगर प्रधान लाल चंद शर्मा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा देहरादून के अध्यक्ष रजिंदर सिंह राजन, उपप्रधान जोगिंदर सिंह छाबड़ा, सचिव गुरजीत सिंह, सदस्य मनजीत सिंह आदि भी मौजूद थे। हरियाणा प्रदेश से विगत दिवस हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचने पर भी संगतों ने उत्साह से हिस्सा लिया और गुरु के लंगर और ठंडे मीठे जल की छबीलें लगाई गईं। देर रात यह नगर कीर्तन उत्तर प्रदेश के धामपुर में पहुंचा।