अनूठे रिश्ते को दर्शाता है भाई-बहन का पर्व ‘रक्षा-बंधन’

अमृतसर, 14 अगस्त (अमन मैनी) : राखी का धागा हमारे भीतर आत्मविशवास भरने के साथ-साथ रक्षा के संकल्प की भी याद दिलाता है। हमारी पर्व-संस्कृति में रक्षा बंधन के पर्व पर बहन द्वारा भाई कों राखी बांधने की परम्परा है और भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है। इसी 15 अगस्त दिन रविवार रक्षा बंधन का त्यौहार मनाए जाने के मद्देनजर बाजारों में लोगों की भीड़ लगी रही। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है, इसलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। कई ऐसे संयोग बनेंगे, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ जाएगा। रक्षाबंधन पर लगभग 13 घंटे तक शुभ मुर्हूत रहेगा, जबकि दोपहर 1.43 से 4.20 तक राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा। 
इस बार सावन माह में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का संयोग एक साथ बन रहा है। 15 अगस्त की सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 01 मिनट तक राखी बांध सकेंगी। राखी बांधने के लिए 12 घंटे 58 मिनट का समय मिलेगा। इस बार 19 साल बाद रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा।