आवक घटने से प्याज तेज़-आलू मज़बूत

नई दिल्ली, 16 अगस्त (एजेंसी): आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से प्याज के भाव 30/150 रुपए प्रति 40 किलो बढ़ गये। सीमित बिकवाली के कारण आलू की कीमतों में 25 रुपए की प्रति 50 किलो का इजाफा हुआ। आवक कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से प्याज के भाव 30/150 रुपए बढ़कर राजस्थापन के भाव 550/750 रुपए, नासिक 680/700 रुपए तथा मध्य प्रदेश 650/925 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मंडी में प्याज की आवक 30 गाड़ी के लगभग की रही। ग्राहकी निकलने से आलू के भाव भी 25 रुपए बढ़कर 325/725 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 125 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि उठाव न होने से अदरक 15/20 रुपए मुलायम होकर 55/65 रुपए प्रति किलो रह गये। सीमित बिकवाली के कारण टमाटर के भाव 50 रुपए बढ़कर 700/1100 रुपए प्रति कैरेट हो गये। आवक कमजोर होने से देशी फलों में अनार के भाव 150/200 रुपए बढ़कर 400/800 रुपए प्रति 10 किलो हो गये।