सतलुज, ब्यास व रावी नदियां उफान पर

चंडीगढ़, 16 अगस्त (वार्ता) : हिमाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में हो  रही बारिश के मद्देनज़र बड़ी नदियां सतलुज ,ब्यास और रावी नदियों के उफान  पर होने के कारण पंजाब के जिन ज़िलों से ये नदियां गुजरती हैं, उनमें  प्रशासन को किसी भी परिस्थिति में सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम  विभाग ने प्रशासन को सतर्क किया है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी  वर्षा हो सकती है जिससे इन नदियों में बाढ़ की संभावना हो सकती है। इन ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है। ये नदियां अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, होशियारपुर तथा लुधियाना जिले से होकर  गुजरती हैं। वहीं पंजाब में सतलुज ,ब्यास तथा रावी नदी में बाढ़ की आशंका के मद्देनज़र तरनतारन ज़िले के उपायुक्त प्रदीप कुमार सबरवाल ने कहा है कि हमने एसडीएम पट्टी, गोइंदवाल, खेमकरण इलाकों के एसडीएम को सतर्क कर दिया है। उन्होंने आज यहां बताया कि उन्हें चंडीगढ मौसम विभाग से एक फैक्स  मिला है जिसमें अगले अड़तालीस से 72 घंटों के दौरान पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, मोगा, मानसा, नवां शहर, पटियाला, लुधियाना, संगरूर जालन्धर, बरनाला कपूरथला ज़िलों के आसपास के इलाकों में इन नदियों में सात से 12 सेंटीमीटर तक औसत से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसलिए हालात को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतें तथा इन नदियों के आसपास रहने वाले लोगों हटा दें।