ज़रदारी की न्यायिक हिरासत तीन दिन और बढ़ाई

इस्लामाबाद, 16 अगस्त (वार्ता) : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सह अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को तीन दिन और बढ़ा दी गई है। जरदारी को अब 19 अगस्त को जवाबदेही अदालत में पेश किया जायेगा। जरदारी ने जवाबदेही अदालत से जेल में उन्हें ए श्रेणी प्रदान करने और चिकित्सा सुविधाएं देने का भी आग्रह किया था। जरदारी ने अदालत में कहा कि उसके आदेशों के बावजूद उन्हें बेटियों से मिलने नहीं दिया गया। फर्जी खाता मामले में आरोपी जरदारी को आज जबावदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर के समक्ष पेश किया गया था। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के अधिवक्ता मुजफ्फर अब्बासी ने अदालत को बताया कि इस मामले में कुछ नया सामने आया है और इसलिए उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। जरदारी को रावलपिंडी की आडियाल जेल में भेजा गया है।