राजनाथ सिंह ने रक्षा खरीद प्रक्रिया-2016 की समीक्षा के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी


नई दिल्‍ली,17 अगस्त -  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) 2016 और रक्षा खरीद नियमावली (डीपीएम) 2009 की समीक्षा के लिए महानिदेशक (अधिग्रहण) की अध्यक्षता में एक समिति के गठन को मंजूरी दे दी है। सरकार ने समिति को अपनी सिफारिशें देने के लिए छह महीने का वक्‍त दिया है। बता दें कि 28 मार्च 2016 को तत्‍कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा खरीद प्रक्रिया 2016 का अनावरण किया था। इसने रक्षा खरीद प्रक्रिया 2013 की जगह ली थी।