लाल मिर्च में तेज़ी संभव

नई दिल्ली, 17 अगस्त (एजेंसी): प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में वर्षा सामान्य से कमजोर होने के बाद भी सातवें आसमान पर पहुंची कीमत को देखते हुए बुआई भी बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद भी आगामी समय में लालमिर्च और तेज हो सकती है। चालू मानसून सीजन की अभी तक की अवधि में आंध्र प्रदेश में वर्षा सामान्य की तुलना में कमजोर बनी हुई है। प्राप्त हो रही सूचनाओं पर यदि विश्वास किया जाए तो आंध्र प्रदेश के गुंटूर आदि लालमिर्च के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में सामान्य की अपेक्षा करीब 20-25 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। वर्षा की इस स्थिति के बाद भी किसान लालमिर्च की जमकर रोपाई कर रहे हैं। हालांकि किसानों को यह भरोसा नहीं है कि रोपी गई लालमिर्च की फसल का भविष्य क्या होगा? मोटे अनुमान के अनुसार तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लालमिर्च की बुआई में करीब 25-30 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। यही वजह है कि हाल ही में क्षेत्र के किसानों की लालमिर्च में बिकवाली भी बढ़ गई है। फिलहाल मंडी में इसकी आवक करीब 60-65 हजार बोरियों के पूर्वस्तर की तुलना में घटकर करीब 50 हजार बोरियों की रह गई है। मानसून का आरम्भ होने के बाद से गुंटूर में लालमिर्च की कीमत ऊंची बनी हुई है।