महिला खिलाड़ियों की कमाई की ताज़ा फोर्ब्स सूची ये अभी भी पुरुषों से बहुत पीछे हैं

फोर्ब्स की सालाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की सूची में पहली बार एक भारतीय महिला ने भी टॉप 20 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। जी, हां! आपने सही समझा ये स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ही हैं। 6 अगस्त 2019 को साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली जिन 15 महिला खिलाड़ियों की फोर्ब्स सूची जारी हुई है, उसमें 13वें नंबर पर पीवी सिंधू हैं। उन्हीं के साथ अमरीकी टेनिस स्टार तथा साल 2018 में फ्रेंच ओपन और अमरीकी ओपन की रनर्स अप रहीं मेडिसन कीस भी हैं। पीवी सिंधू की पिछले साल कमाई 55 लाख अमरीकी डॉलर यानी करीब 38 करोड़ 86 लाख रुपये रही है। इस सूची में सबसे ऊपर सेरेना विलियम्स का नाम है, जिसकी कमाई साल 2018 में 2.92 करोड़ अमरीकी डॉलर रही है। उनके बाद दूसरे नंबर पर भी जापान की एक टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ही हैं। जिन्होंने साल 2018 में 2.43 करोड़ अमरीकी डॉलर की कमाई की। दुनिया की 15 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों ने साल 2018 में मिलकर 14.6 करोड़ अमरीकी डॉलर कमाया। यह रकम पिछले साल की 13 करोड़ अमरीकी डॉलर से करीब डेढ़ करोड़ डॉलर ज्यादा है। फोर्ब्स के मुताबिक पिछले साल करीब 38 करोड़ 46 लाख रुपये की कमाई करने वाली पीवी सिंधू भारतीय महिला खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी इसलिए बनीं, क्योंकि वह साल 2018 के सीजन के अंत में वीडब्ल्यूएफ  वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थीं। इसके अलावा उनके पास ब्रिजस्टोन, जेबीएल, गाटोराडे, पैनासोनिक जैसी कारपोरेट कंपनियों के विज्ञापन भी हैं। महिला एथलीटों के बीच कमाई की किसी भी सूची में आमतौर पर अपना दबदबा रखने वाली सेरेना विलियम्स के बारे में फोर्ब्स का मानना है कि 37 वर्षीय यह जीनियस खिलाड़ी जब एक साल बाद खेलना छोड़ देंगी, तब भी अपनी कमाई को इसी स्तर पर बरकरार रखेंगी। क्योंकि उसके नाम का जिन दो क्षेत्रों में सिक्का चल रहा है,उसमें उनकी कमाई अच्छी खासी हो रही है। गौरतलब है कि सेरेना अपनी अगली पारी के रूप में ब्रांडेड कपड़े बेचेंगी, जो उन्हीं के नाम ‘बाई सेरेना’ ब्रांड के रूप में बिकेंगे। साथ उनकी एक ज्वैलरी का भी ब्रांड है। लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की यह सूची तब सबसे ज्यादा दयनीय हो जाती है, जब हम इसकी तुलना दुनिया के पुरुषों की सूचियों से करते हैं। गौरतलब है कि 50 लाख डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाले पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 1300 से भी ज्यादा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहां 1300, कहां महज 15 खिलाड़ी। इससे पता चलता है कि आज भी पुरुषों और महिलाओं के बीच हर क्षेत्र में कितना ज्यादा भेदभाव है। इसे इससे भी देखा जा सकता है कि दुनिया की 15 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी मिल करके अकेले लियोनेल मैसी के लगभग बराबर ही कमा पाती हैं। लियोनेल मैसी ने साल 2019 में अकेले 127 मिलियन डॉलर की कमाई की, जो कि महिलाओं की तकरीबन 15 खिलाड़ियों की कमाई से थोड़ा ही कम है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं को अभी पुरुषों की कमाई तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। अगर दुनिया के तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले  फुटबॉलरों की कमाई को एक साथ जोड़ लें तो ये करीब-करीब सभी महिला खिलाड़ियों की कमाई के बराबर हो जाता है। दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों ने 12 महीनों में सामूहिक रूप से 3.8 अरब डॉलर कमाये हैं, जो पिछले साल के मुकाबले इस साल 23 फीसदी ज्यादा हैं। लेकिन अगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पुरुष और महिलाओं के रूप में देखें तो एक भी महिला खिलाड़ी नहीं है।  दूसरी बड़ी बात यह है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खेलों में सिर्फ  तीन खेल शामिल हैं। पहले नंबर पर फुटबॉल है। दुनिया के 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी फुटबॉलर ही हैं। दूसरे नंबर में बास्केटबॉल के खिलाड़ी हैं, जो कि दुनिया के 10 प्रमुख खिलाड़ियों में दो हैं। मुक्केबाजी, टेनिस और एमएमए जैसे खेलों से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। अगर सबसे ज्यादा कमाई को देखा जाए तो साल 2018 में मुक्केबाज फ्लोएड मेवेदार की रही, जिन्होंने फीस के रूप में 275 मिलियन डॉलर, जबकि विज्ञापन के जरिये 10 मिलियन डॉलर कमाये। इस तरह साल 2018 में मेवेदार ने 28 करोड़ 5 लाख डॉलर कमाये। इस रकम के सामने दुनिया की 15 टॉप महिला खिलाड़ी इसके आधे के बराबर भी नहीं पहुंचतीं।