हरिके हेड वर्क्स में बढ़े जलस्तर से हथाड़ इलाके में बाढ़ का खतरा 

हरिके पत्तन, 18 अगस्त - (संजीव कुंद्रा) - भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास और सतलुज दरियाओं के संगम हरिके हेड वर्क्स में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। इसके साथ हथाड़ इलाके में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दिन से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया और आज प्रातःकाल हरिके हेड वर्क्स में 54,000 क्यूसिक, राजस्थान फीडर को 11,000 क्यूसिक पानी और फिरोजपुर फीडर को 9432 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। डाउन स्ट्रीम को छोड़े जा रहे पानी के कारण हथाड़ इलाके की फसलों में पानी भरना शुरू हो गया है, जिस कारण किसान बड़ी चिंता में पड़ गए हैं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण लोगों में सहम पाया जा रहा है। विभाग के एसडीओ मुकेश गोयल ने बताया कि रोपड़ हेड वर्क्स से 1 लाख, 80 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, जोकि 20 अगस्त तक हरिके हेड वर्क्स में पहुंचेगा, जिसके साथ हथाड़ इलाके के लोगों के लिए बड़ा  खतरा पैदा हो सकता है।