सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने से लुधियाना के साथ लगते इलाकों में बाढ़ का खतरा 

लाडोवाल,(लुधियाना),18 अगस्त - (करमदीप सिंह) - लुधियाना के लाडोवाल के साथ लगते इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, सतलुज दरिया में 55000 क्यूसिक पानी चल रहा है, जिस कारण लुधियाना के साथ लगते इलाके इस बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि सतलुज दरिया का जलस्तर बढ़ने से गांव कासाबद के खेतों में एक-एक फुट पानी भर गया है। इस संबंधी जानकारी देते लुधियाना के डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि रोपड़ से 2 लाख क्यूसिक पानी अगले 5-6 घंटों के दौरान लुधियाना पहुंच जायेगा।