मलेशिया में तेज़ी एवं राजस्थान-एमपी में बाढ़ से तेल-तिलहन उछले

नई दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह भी मलेशिया में सीपीओ के भाव पांच डॉलर प्रति टन और बढ़ गये, इसके अलावा एमपी, राजस्थान में अधिक बरसात एवं बाढ़ से फसल को तो नुकसान हुआ ही, गोदामों में रखे हुए तिलहनों को भी क्षति पहुंचने से खाद्य तेलों के भाव 100/150 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गए। राजस्थान में तेल सरसों 100 रुपए एवं एमपी में  तेल सोयाबीन 100/125 रुपए क्वालिटीनुसार और बढ़ गये। कांदला में भी 50 रुपए सीपीओ के भाव तेज बोले गए। आगे भी सोयाबीन की फसल को नुकसान के अनुमान से 100/150 रुपए और तेजी का आभास हो रहा है। आलोच्य सप्ताह मलेशिया में सीपीओ भारतीय आयातकों की लिवाली से पांच डॉलर और बढ़कर 535 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंचा। गौरतलब है कि एक पखवाड़े के अंतराल इसमें 40 डॉलर का इजाफा हो गया है। दूसरी ओर रुपए की तुलना में डॉलर तेज हो जाने से आयात पर विदेशी मुद्रा का भुगतान आयातकों को ज्यादा करना पड़ रहा है। तीसरी मार एमपी, राजस्थान में कहीं अधिक बरसात एवं कहीं बाढ़ से तिलहनी फसलों पर असर पड़ा है। सोयाबीन की फसल दाहोद, शिवपुरी, कटनी, श्योपुर, दतिया, सुजालपुर में प्रभावित हुई है, जिससे वहां 50/60 रुपए प्लांट पहुंच में तेजी आ गयी। तेल सोया रिफाइंड भी इंदौर में 100 रुपए बढ़कर 7600 रुपए एवं कांदला में सीपीओ 3850 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे।