सोने-चांदी की चमक बढ़ी

नई दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन तेजी का रुख होने तथा बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 900 रुपए प्रति किलो उछल गये। सीमित बिकवाली से सोने में भी 250 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। विदेशों में चांदी के भाव 14 सेंट बढ़कर 1708 सेंट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी हाजिर के भाव 900 रुपए बढ़कर 45050 रुपए प्रति किलो हो गये। लिवाली बढ़ने  से चांदी वायदा 43325 से बढ़कर 43825 रुपए प्रति किलो हो गया। सीमित बिकवाली के कारण चांदी सिक्के के भाव 880/890 से बढ़कर 890/900 रुपए प्रति नग हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 17 डॉलर बढ़कर 1513 डॉलर प्रति ओंस हो जाने तथा आभूषण निर्माताअें की मांग से सोना 250 रुपए बढ़कर किलोबार 38500 रुपए, स्टैंडर्ड के भाव 38670 रुपए प्रति ग्राम हो गये। हाजिर में माल की कमी कारण आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 200 रुपए बढ़कर 28800 रुपए हो गये। उक्त अवधि के दौरान विदेशों में मांग बढ़ने से कच्चे तेल के 54.50 से बढ़कर 54.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 71.05 से घटकर 71.16 रुपया प्रति डालर हो गया।