त्यौहारी मांग से चीनी में टेम्प्रेरी तेज़ी : गुड़ में खामोशी

नई दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह चीनी में रक्षाबंधन के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की लोकल व चालानी मांग निकलने से 50/60 रुपए की मिलों में तेजी आ गयी। बाजार में भी 25/30 रुपए बढ़ाकर व्यापार हुआ। चीनी का स्टॉक अधिक होने से इस तेजी को कारोबारी टेम्प्रेरी मानते हैं, लेकिन आगे और खपत वाले त्यौहार को देखकर इससे ज्यादा मंदा अब नहीं होगा। वहीं गुड़ पूरे सप्ताह टिका रहा, क्योंकि मंदे भाव में खरीद किये गए स्टॉकिस्ट लगातार बिकवाल थे। आलोच्य सप्ताह चीनी में रक्षाबंधन की बिक्री पूरी हो गयी, लेकिन आगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खपत हेतु लिवाली चलने से 50/60 रुपए प्रति क्विंटल मिलों में बढ़ाकर डीओ बनने की खबर थी। जो डीओ पिछले शुक्रवार-शनिवार को 3350/3400 रुपए में बने थे, उनके भाव 3410/3460 रुपए हो गये। ऊपर में रिफाइंड चीनी एक-दो मिलों में 3480/3490 रुपए भी बोली गयी, लेकिन उनमें भी व्यापार कम हुआ। हाजिर चीनी 25/30 रुपए बढ़कर 3750/3800 रुपए बिक गयी। चीनी का स्टॉक सभी मिलों में ज्यादा है, लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मांग अभी दो-चार दिन और रहेगी। जिससे 20/30 रुपए का और इजाफा हो सकता है। हर बढ़े भाव में मुनाफा भी लेते रहना चाहिए। अभी मिलों में छिटपुट चीनी बन रही है तथा निर्यात में समर्थन अनुकूल नहीं है। जिससे ज्यादा तेजी में आने पर स्टॉक में चीनी फंस सकती है। नया सत्र शुरू होने में केवल डेढ़ महीने का समय शेष है तथा संभावना यह है कि 30 सितम्बर तक मिलों में 150 लाख टन चीनी स्टॉक में बच जायेगी।