सतलुज दरिया में बढ़ते जलस्तर से जालंधर-फिरोजपुर रेल सेवा ठप्प

फिरोज़पुर, 19 अगस्त (कुलबीर सिंह सोढी) : पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण लबालब भरे डैम छोड़े गए पानी से सतलुज दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण गिद्दड़विंडी के बहुत पुराने बने दरियाई पुल नम्बर 84 से पानी खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। उन्होंने हालात को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा फिरोज़पुर से जालन्धर को जाते रेल सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस मुताबिक फिरोज़पुर छावनी से जालन्धर और होशियारपुर को जाने वाली आठ रेल गाड़ियां अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी हैं और दो रेल गाड़ियां जम्मू तवी-बठिंडा एक्सप्रैस नम्बर 19226 और भावनगर उधसपुर जन्म भूमि एक्सप्रैस 19107 का रूट बदल कर फिरोज़पुर से जालन्धर वाया लुधियाना चलेंगी। रेलवे विभाग द्वारा बाढ़ को मुख्य रखते हुए अचानक रेल गाड़ियां रद्द करने के साथ जहां यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उधर किसानों द्वारा बेटों जैसी पाली सब्जियों को रेलवे स्टेशन पर रख कर दुविधा में खड़े किए किसान और शहर में सब्जियां बेचने को मजबूर हो रहे हैं।