एसबीआई चेयरमैन का बड़ा बयान, बैंकों के पास पैसे की कमी नहीं लेकिन लोन की मांग घट गई है

नई दिल्ली, 19 अगस्त (इंट): स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा कि बैंकों के पास अब पैसे की कमी नहीं है, लेकिन लोन की मांग ही कम पड़ गई है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर अगर गम्भीरता से विचार करें तो यह साफ-साफ दिख रहा है कि बैंकों के पास कज़र् बांटने के लिए पर्याप्त पैसे हैं, लेकिन कज़र् की मांग कमज़ोर पड़ गई है। मांग कमज़ोर पड़ने की वजह से उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की ज़रूरत है। एसबीआई प्रमुख यहां के बहुस्तरीय परामर्श कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जिसमें बैंक के क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। मानसून के सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा कि आपूर्ति के पक्ष में कोई कमी नहीं है, कमोबेश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंक रेट भी कम है।