कनाडा में 47 सांसद नहीं लड़ेंगे अगले चुनाव

टोरांटो, 19 अगस्त (सतपाल सिंह जौहल): दो माह बाद कनाडा में संसदीय चुनाव होने वाले हैं। देशभर में कुल क्षेत्र 338 हैं जहां राजनीतिक दलों के नेताओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है। पार्टियों द्वारा क्षेत्रीय उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए जा रहे। इसी दौरान विभिन्न दलों के 47 सांसद अगले चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उनमें 18 लिबरल, 15 कंज्रवेटिव व 14 न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं जो सदस्य अपनी मज़री से उम्मीदवार न बनने का फैसला किया है और इस फैसले को निजी बताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि 2015 में जो 29 सांसद चुनाव हार गए थे या उम्मीदवार नहीं बने थे वह इस बार फिर किस्मत आज़माना चाहते हैं। फिलहाल सर्वेक्षणाें में कंज्रवेटिव पार्टी व लिबरल पार्टी के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है।