स्मिथ को तीसरे टैस्ट मैच तक फिट होने की उम्मीद 

लंदन, 19 अगस्त (एजेंसी): लॉर्ड्स टैस्ट के दौरान कान के नीचे गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि वह गुरुवार से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे तीसरे टैस्ट मैच में वापसी कर सकेंगे। स्मिथ को एशेज सीरीज के दूसरे टैस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लग गई थी। वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे और आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से उनके स्थान पर मार्नस लाबुश्साने मैदान पर उतरे थे। वेबसाइट ईएएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, ‘‘दो टैस्ट मैचों के बीच समय कम है। मुझे पांच-छह दिन तक परखा जाएगा। हर दिन, कई बार देखा जाएगा कि मैं किस तरह का महसूस कर रहा हूं और क्या प्रगाति हो रही है। मुझे उम्मीद है कि मैं तीसरे टैस्ट मैच के दौरान उपलब्ध रहूंगा। यह निश्चित तौर पर मेडिकल स्टाफ के ऊपर निर्भर है। हमारी इस मसले पर बात होगी। मैं खेलने से पहले 100 फीसदी फिट होना चाहता हूं।’’ स्मिथ ने पहले टैस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे।