सरकारी स्कूलों को ओपन होने का अवसर 23 तक

एस.ए.एस.नगर, 19 अगस्त (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों को ओपन स्कूल के लिए एकरीडिटेशन फीस और चलान जनरेट करवाने का एक और अवसर दिया गया है। यह फीस बोर्ड के मुख्य कार्यालय में ही जमा करवाई जा सकेंगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूल जो  एकरीडीटेशन फीस और चलान जनरेट करवाने से रह गए हैं अब वह 23 अगस्त 2019 तक एकरीडीटेशन फीस और चलान जनरेट करवाने का काम कर सकते है।