राजीव बारे बोले झूठ सुखबीर की सिखों को भड़काने एवं बांटने की साजिश : कैप्टन

चंडीगढ़, 19 अगस्त (अ.स.): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने सोमवार को सुखबीर सिंह बादल को पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बारे बोले झूठ पर आड़े हाथों लेते कहा कि ऐसा करके वह सिख भाईचारे को भड़काने एवं बांटने की साजिश रच रहे हैं। राजीव गांधी की 75वीं जन्मोत्सव पर अकाली दल प्रधान द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को आड़े हाथों लेते मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का नाम कहीं भी 1984 के दंगों दौरान आया और न ही बाद में आया बल्कि यह दुष्प्रचार भाजपा एवं अकाली दल द्वारा सिख वोटें लेने हेतु उतावलेपन में किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एवं अकाली दल द्वारा लगातार इस मामले में झूठ बोलते तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिशें यह सिद्ध करती हैं कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एवं राजीव गांधी की माता इंदिरा गांधी की दुखदाई हत्या के पश्चात घटित घटनाक्रम के पीछे राजीव गांधी का कोई हाथ नहीं था। कै. अमरेन्द्र सिंह ने उस समय के घटनाक्रम को स्मरण करते कहा कि राजीव गांधी उस समय दिल्ली में नहीं थे और उनको अपनी माता की हत्या की खबर पश्चिम बंगाल में हवाई अड्डे पर रेडियो पर मिली मिली थी (उस समय कोई मोबाइल आदि अन्यत्र तो होते नहीं थे)।