हम 44 साल पुराने मिग-21 उड़ा रहे हैं, इतनी पुरानी तो कोई कार भी नहीं चलाता - बीएस धनोआ

नई दिल्ली, 20 अगस्त - भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि हम 44 साल पुराना मिग -21 उड़ा रहे हैं जबकि इतनी पुरानी तो कोई गाड़ी भी नहीं चलाता। बीएस धनोआ ने यह बात सुब्रोतो पार्कों स्थित एयरफोर्स ऑडिटोरियम में कही। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को लेकर वायुसेना के मुख्य बीएस धनोआ ने कहा कि हमने देखा है कि उनकी तैनाती क्या है। भारतीय वायुसेना हमेशा चौकस रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि तनाव के कारण हम चौकस हुए है। उन्होंने कहा कि एयर डिफेंस व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी है तो हम सचेत है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक द्वारा पुराने हो चुके लड़ाकू उपकरणों को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते, न ही हर रक्षा उपकरण को विदेश से खरीदना समझदारी है। उन्होंने कहा कि हम अपने पुराने हथियारों को स्वदेश निर्मित हथियारों के साथ बदल रहे हैं। मंगलवार को भारतीय वायुसेना की स्वदेशी योजनाओं पर आयोजित सैमीनार के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने रक्षा उपकरणों स्वदेशी करने की कोशिशों पर किताबें जारी की।