शाहजहांपुर से जयकारों की गूंज में अगले चरण के लिए रवाना हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन

अमृतसर, 20 अगस्त (अ.स.): गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से शुरु हुआ अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गु. श्री नानकसर साहिब आचोलीया, शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश) से अगले चरण लखनऊ हेतु जयकारों की गूंज में रवाना हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में उत्तर प्रदेश की गुरु नानक नाम लेवा श्रद्धालुओं ने उपस्थितियां दर्ज कर श्रद्धा व्यक्त की। आचोलीया से रवानगी के समय गुरुद्वारा साहिब में सजाए धार्मिक दीवान के अवसर पर पांच प्यारे एवं निशानची सिंहों को सिरोपा भेंट किए गए। यहां उपस्थित श्रद्धालुओं में सुरेश खन्ना कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश, शिरोमणि कमेटी सदस्य बलदेव सिंह खालसा, बाबा गुरनाम सिंह महिंगापुर आदि प्रमुख शख्सियतें भी उपस्थित थीं। इससे पहले विगत रात्रि नगर कीर्तन की आचोलीया में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा करके एवं आतिशबाजी चलाकर भव्य स्वागत किया। बैंड पार्टियों ने भी नगर कीर्तन के स्वागत में उपस्थिति दर्ज की। रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न तरह के लंगर लगाए गए थे। वर्णनीय है कि नगर कीर्तन के साथ चल रही विशेष बस में सुशोभित गुरु साहिबान की पावन निशानियों के दर्शन करने हेतु भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है।
लखनऊ से कानपुर हेतु रवानगी आज : शिरोमणि कमेटी के सचिव मनजीत सिंह बाठ ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज लखनऊ से अगले चरण हेतु कानपुर के लिए रवाना होगा।