पंजाब के बाढ़ पीडितों के लिए हिमाचल ने बढ़ाये हाथ, अलग-अलग संगठनों ने भेजी राहत सामग्री 

ऊना, 21 अगस्त - (हरपाल सिंह कोटला) - पंजाब में आई भीषण बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा भी पीड़ितों के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाए गए हैं। बाढ़ प्रभावित रोपड़ जिले के अलग-अलग इलाकों के लोगों के लिए हिमाचल के ऊना जिले से राहत सामग्री, जिसमें राशन, कपड़े, पशुओं के लिए चारा और अन्य सामान शामिल है, भेजी गई। जिले के पंजाब के साथ लगते गांवों सनोली, पुना, बिनेवाल, मजारा, मलुकपुर, अजोली, संतोखगढ़ समेत अन्य गांवों की ओर से श्री आनंदपुर साहिब और नूरपुर बेदी के अलग-अलग गांवों में राहत सामग्री बांटी गई। गुरू नानक मिशन संस्था के प्रवक्ता भाई अमरीक सिंह सनोली के नेतृत्व में कलगीधर सेवक जत्था, शहीद भगत सिंह क्लब सनोली समेत अलग-अलग संगठन इस मुसीबत की घड़ी में मानवता की मिसाल पेश करते लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं।