बाढ़ के स्थायी हल के लिए पंजाब सरकार विश्व बैंक को प्रस्ताव भेज रही है - कैप्टन अमरिन्दर सिंह

कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी,  22 अगस्त - (अमरजीत सिंह सडाना/जगमोहन सिंह थिंद/नरेश हैप्पी) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ब्लाक सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ हलका विधायक नवतेज सिंह चीमा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। सुल्तानपुर लोधी के गांव सरूपवाल में धुस्सी बांध में दरार पड़ने के कारण इलाके के करीब 40 से 50 गांव पानी के साथ घिरे हुए हैं। आज मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सरूपवाल में बांध का दौरा किया और प्रभावित गांवों के सरपंचों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याएं भी सुनी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बातचीत करके कहा कि बाढ़ के स्थायी हल के लिए और बांधों की मजबूती के लिए पंजाब सरकार वर्ल्ड बैंक को प्रोजेक्ट बनाकर भेज रही है जिससे इन बांधों को चौड़ा किया जा सके जिससे बाढ़ की मार से पंजाब के लोग बच सकें। उन्होंने भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने को जायज बताते हुए कहा कि यदि पानी न छोड़ा जाता, तो नुक्सान हो सकता था। साथ ही उन्होंने लोगों के नुक्सान की भरपाई का भी भरोसा दिलाया।