श्रीनगर चॉपर क्रैशः आईएएफ की जांच में दोषी पाए गए पांच अधिकारी

नई दिल्ली, 23 अगस्त - मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस दौरान घटनास्थल से स्थानीय लोगों को एक पिस्टल बरामद हुई थी। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। बता दें कि बुधवार का दिन था जब जिले के गरेंद कलां गांव में आईएएफ का एक एमआई-17 हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 6 आईएएफ जवान व एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के बाद पांच आईएएफ अधिकारियों को दोषी पाया गया है।