भाखड़ा डैम के हाई फ्लड गेट 8वें दिन भी खुले रहे

नंगल, 23 अगस्त (अशोक चोपड़ा) : भाखड़ा डैम में पानी का स्तर अभी 1677.41 फुट पर ही आया है जोकि खतरे के निशान (1680 फुट) से अढ़ाई फुट के करीब नीचे है। भाखड़ा डैम के हाई फ्लड गेट आज 8वें दिन भी खुले रहे जोकि 1675 फुट होने तक खुले रहेंगे। डैम की गोबिंद सागर झील में 52944 क्यूसिक पानी आ रहा है और 52944 क्सूसिक पानी भाखड़ा डैम से छोड़ा जा रहा है, 12500 क्सूसिक पानी नंगर हाईडल चैनल में, 10150 क्सूसिक पानी श्री आनंदपुर साहिब हाईडल चैनल में 31500 क्सूसिक पानी सतलुज दरिया में छोड़ा जा रहा है, 46544 क्यूसिक पानी रोपड़ हैड वर्कस से सतलुज दरिया में छोड़ा जा रहा है। पिछले वर्ष आज के दिन भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1628.18 फुट था। इस हिसाब से पिछले वर्ष के मुकाबले 49.23 फुट पानी अभी भी भाखड़ा डैम में अधिक है।