'समान काम समान वेतन' की मांग को लेकर पंजाब के पटवारियों द्वारा संघर्ष का ऐलान

संगरूर, 24 अगस्त - (धीरज पशोरिया) - समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पंजाब के पटवारियों ने प्रदेश  भर में संघर्ष शुरू करन का ऐलान किया है। रेवन्यू पटवार यूनियन के नेता दीदार सिंह छोकरा ने बताया कि 29 अगस्त को मांगों को लेकर तहसीलदारों के दफ्तरों के समक्ष धरने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि साल 1981 में भर्ती हुए पटवारी 70 हजार रुपए वेतन ले रहे हैं, जबकि साल 2013 में भर्ती हुए पटवारी नायब तहसीलदार बनकर भी 55 हजार रुपए वेतन ले रहे हैं।