जम्मू-कश्मीर को 70 साल बाद बनाया गया भारत का अटूट हिस्सा - अमित शाह

हैदराबाद, 24 अगस्त - गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हैदराबाद में आईपीएस आधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे। हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित इस समारोह में आधिकारियों को संबोधन करते अमित शाह ने कहा कि वह सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 630 रियासतों को एकजुट किया था, परन्तु जम्मू और कश्मीर रह गया था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटा दी गई और जम्मू-कश्मीर भी बाकी भारत की तरह एकजुट हो गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 70 साल के बाद भारत का अटूट हिस्सा बनाया गया है।