अरुण जेटली के निधन पर कैप्टन, सनी देओल समेत कई नेताओं ने जताया दुःख 

नई दिल्ली, 24 अगस्त - बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज निधन हो गया। उन्होंने दोपहर करीब 12.07 बजे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, बालीवुड अदाकार और बीजेपी सांसद सनी देओल, पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर, बीजेपी नेता स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा आदि ने दुख व्यक्त किया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जेटली के निधन की खबर सुनकर उनको बहुत दुख हुआ है। कैप्टन ने दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हमदर्दी जताते जेटली की आत्मिक शान्ति के लिए अरदास की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने दोस्त और बेहद कीमती सहयोगी अरुण जेटली के निधन पर कहा कि जेटली पेशे के तौर पर एक कुशल वकील और जुनून से एक कुशल राजनेता थे।