बाढ़ प्रभावित इलाकों को छोड़ शाहकोट में कल से सामान्य की तरह खुलेंगे स्कूल 

शाहकोट, 25 अगस्त - (सुखदीप सिंह) - बाढ़ प्रभावित इलाकों को छोड़कर सब-डिवीजन शाहकोट के बाकी स्कूल कल यानि 26 अगस्त से सामान्य की तरह खुलेंगे। इस संबंधी एसडीएम शाहकोट डा. चारूमिता ने जानकारी देते बताया कि सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते प्रशासन द्वारा सब -डिवीजन शाहकोट के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल पिछले सप्ताह बंद रखे गए थे परन्तु अब हालात में सुधार होते देख बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों, जिनमें राहत कैंप चल रहे हैं और ब्लाक लोहियां खास के स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कल से सामान्य की तरह ही खुलेंगे।