सोने-चांदी में तेज़ी जारी

नई दिल्ली, 25 अगस्त (एजेंसी) वैश्विक बाजारों में बुलियन की कीमतों में तेजी का रुख होने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 650 रुपए प्रति 10 ग्राम उछल गये। सीमित बिकवाली के कारण चांदी में भी 350 रुपए किलो की तेजी रही।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1513 से बढ़कर 1526 डॉलर प्रति औंस हो जाने तथा आभूषण निर्माताओें की मांग से सोना 650 रुपए बढ़कर 39150 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 39320 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये।  बिकवाली कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 200 रुपए बढ़कर 29000 रुपए बोले गये। विदेशों में चांदी के भाव 1708 से बढ़कर 1740 सेंट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी हाजिर के भाव 300 रुपए बढ़कर 45400 रुपए प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा भी 43825 से उछलकर 44000 रुपए प्रति किलो हो गये। चांदी सिक्के के भाव भी बिकवाली कमजोर होने से 20 रुपए बढ़कर 910/920 रुपए प्रति नग हो गये। वैश्विक शेयर बाजारों में उथलपुथल का दौर जारी रहने के कारण निवेशको का रूझान सोने-चांदी के तरफ बढ़ने लगा है। जिसके कारण भी मजबूती को बल मिला। दूसरी ओर विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपए की कीमतों में भारी उथलपुथल जारी रही। उक्त अवधि के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 71.65 से घटकर 72 रुपए के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सप्ताहांत में 71.51 रुपए प्रति डॉलर हो गया। विदेशों में कू्रड ऑयल भी 54.94 से घटकर 53.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया।