मलेशिया में सीपीओ तेज़ : सरसों-सोया तेल उछले

नई दिल्ली, 25 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह मलेशिया में सीपीओ 15 डॉलर प्रति टन उछल गया, जिसके चलते स्थानीय बाजार सहित दिसावरी मंडियों में भी सरसों, सोया तेल में 50/150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी। सोया डीओसी भी 300/400 रुपए प्रति  टन तेज हो गयी। जबकि चावल व बिनौला तेल 50/100 रुपए मांग के अभाव में दब गए। आलोच्य सप्ताह एशियाई देशों की चौतरफा लिवाली आने एवं वहां के उत्पादकों की बिकवाली कमजोर पड़ने से 15 डॉलर बढ़कर 545 डॉलर प्रति टन सीपीओ के भाव हो गए।  केएलसीई में भी सीपीओ सितम्बर वायदा 106 रिंग्गिट बढ़कर 2197 रिंग्गिट प्रति टन हो गया। उधर शिकागो सोया तेल वायदा भी हाजिर माल की कमी से सितम्बर-अक्तूबर महीने का तेज हो गया। घरेलू मंडियों में भी पिछले दिनों एमपी में आई बाढ़ व वर्षा से सोयाबीन के भाव 35/40 रुपए और बढ़ गये। जिससे इसका तेल यहां 50 रुपए और बढ़कर 8150 रुपए एवं डीगम 7850 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। कांदला में सीपीओ 130 रुपए छलांग लगाकर 3980 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। तेल सोया कांदला में 7350 रुपए बोला गया। राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक कमजोर होने से 40 रुपए बढ़कर 4180/4185 रुपए जयपुर पहुंच में 42 प्रतिशत कंडीशन का व्यापार हो गया। तेल सरसों एक्सपेलर भी जयपुर में 8110/8120 रुपए ऊपर में बिक गया था, लेकिन शनिवार को अधिकतर मंडियां बंद होने से 10/20 रुपए की नरमी लिये बाज़ार बंद हुआ।