96 हज़ार स्मार्ट बिजली मीटरों की खरीद करेगा पावरकॉम

जालन्धर, 25 अगस्त (शिव शर्मा): पावरकाम ने राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत करते हुए 96000 स्मार्ट मीटरों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीं मोबाइल की तरह रिचार्ज होने वाले प्री-पेड मीटर भी खरीदने का फैसला किया गया है। पहले चरण में 96000 स्मार्ट मीटरों के साथ 10000 प्री-पेड मीटरों की खरीद की जा रही है जिसके लिए पावरकाम ने टैंडर भी लगा दिए हैं। केन्द्र सरकार के निर्देश के पश्चात अब कई राज्यों में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। पंजाब में ही लाखों मीटर लगाने की ज़रूरत पड़ेगी और यह कार्य आगामी वर्षों में ही पूरा हो सकेगा। पावरकाम जिन स्मार्ट मीटरों की खरीद करने जा रहा है वह तीन फेस कनैक्शनों पर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर में जी.पी.आर.एस. प्रणाली देगी और इसमें एक चिप भी होगी जोकि पावरकाम के मुख्य कार्यालय पटियाला से जुड़ी रहेगी। कार्यालय में बैठे ही स्मार्ट मीटर से ऑनलाईन बिजली की रीडिंग की जानकारी मिलती रहेगी। इस मीटर के आग लगने पर भी इसका सारा रिकार्ड तो सुरक्षित रहेगा   ही साथ ही कोई उपभोक्ता बिल की अदायगी नहीं करेगा तो पावरकाम के मुख्य कार्यालय में से ही इसका कनैक्शन काट दिया जाएगा।दूसरी ओर पावरकाम अब 10000 प्री-पेड मीटरों की खरीद करने जा रहा है और इस तरह के मीटर सिंगल फेस कनैक्शन पर लगाए जाएंगे। पंजाब में पावरकाम ने सिंगल फेस वाले प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य एक वर्ष पहले ही शुरू कर दिया था जब कालोनियों एवं फ्लैट बनाने वालों को अपने प्री-पेड मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है। प्री-पेड मीटरों को मोबाइल की तरह घर बैठे ही रिचार्ज करवाया जा सकता है और इसमें 50000 रुपए राशि पड़ी होनी चाहिए। इसलिए प्री-पेड मीटर लगवाने वाले खपतकार के घर में ही एक रिमोट यूनिट लगा दिया जाएगा। खपतकार को इस रिमोट यूनिट द्वारा बिजली की खपत एवं अपनी बकाया पड़ी राशि बारे समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी। जब प्री-पेड मीटर का बैलेंस खत्म होने लगेगा तो उस समय रिमोट यूनिट से अलार्म बजना शुरू हो जाएगा कि प्री-पेड मीटर का बैलेंस खत्म हो रहा है इसलिए रिचार्ज करवा लो। यदि शनिवार या रविवार को राशि खत्म हो जाती है तो छुट्टी होने के कारण रिचार्ज नहीं होता तो पावरकाम द्वारा 100 रुपए तक की बिजली का प्रयोग करने की सुविधा होगी जोकि बाद में रिचार्ज करवाने के समय राशि में से काटी जाएगी।खपतकार को प्री-पेड मीटर हेतु दोबारा रिचार्ज करवाने के लिए अपनी वैबसाईट पर लिंक दिया जाएगा जिससे खपतकार को एक कोड मिलेगा। मीटर में यह कोड डाला जाएगा। कंट्रोल यूनिट पर कोड डालने से प्री-पेड मीटर रिचार्ज हो जाएगा। इसकी रीजिंग नहीं ली जाएगी परन्तु मीटर चलने का सारा रिकार्ड होगा। मीटर में ए.बी.सी. कोड तैयार किया गया है कि मीटर को रिचार्ज करने के समय बटन दबाकर बिजली खपत का पता लग सकता है। पावरकाम ने फैसला किया है कि प्री-पेड मीटर ज्यादातर अस्थायी कनैक्शनों पर लगाए जा सकेंगे। कुछ समय के लिए बिजली का प्रयोग करने वाले लोग यह प्री-पेड मीटर  लगवा सकते हैं। पावरकाम के चेयरमैन इंजी. बलदेव सिंह सरां का कहना था कि नई टैक्नॉलोजी के मीटरों से खपतकारों से पावरकाम को भी लाभ होगा।