अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूल में धरने पर बैठे छात्र और अभिभावक 

ममदोट, 26 अगस्त - (सुखदेव सिंह संगम) - ममदोट के गांव दोनां मत्तड़ (गजनी वाला) के सरकारी सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकों की कमी से तंग आये छात्रों और अभिभावकों द्वारा धरना लगा दिया गया है। इस दौरान स्कूल के ग्राउंड में धरने पर बैठे छात्रों और अभिभावकों ने सरकार, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरनाकारियों ने सरकार से मांग की है कि स्कूल में छात्रों की संख्या को देखते हुए तुरंत अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाये। बता दें कि मौजूदा समय में स्कूल में 700 के करीब छात्र अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ रहे हैं, जबकि उनको शिक्षित करने के लिए सिर्फ तीन रेगुलर अध्यापक ही हैं।