भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1675.87 फुट

नंगल, 26 अगस्त (अशोक चोपड़ा): भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1675.87 फुट पर आ गया है। हाई फ्लड गेट 11वें दिन भी खुले रहे। भाखड़ा डैम के चीफ इंजीनियर ए.के. अग्रवाल ने ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हाई फ्लड गेटों द्वारा छोड़े जा रहे पानी की मात्रा पहले से और कम कर दी गई है अब फ्लड गेट 2 फुट कर दिये गए हैं। वर्णनीय है कि 16 अगस्त को हाई फ्लड गेट 4 फुट खोले गए थे फिर 19 अगस्त को 8 फुट कर दिये गए, 22 अगस्त को 4 फुट कर दिये थे व अब 2 फुट कर दिये गए हैं। अग्रवाल ने जब फ्लड गेटों को बंद करने बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहाड़ों में अभी बारिश पड़ रही है जिसके कारण फ्लड गेट अभी फिलहाल खुले रहेंगे। यहां यह भी बताया जाता है कि भाखड़ा डैम मैनेजमैंट ने 1675 फुट पानी का स्तर आने तक हाई फ्लड गेट खोलने का फैसला लिया हुआ था। 39633 क्यूसिक पानी भाखड़ा डैम की गोबिंद सागर झील में आ रहा है 44300 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। नंगल डैम से 12350 क्यूसिक पानी नंगल हाईडल  चैनल में, 10150 क्यूसिक पानी आनंदपुर साहिब हाईडल चैनल में व 21800 क्यूसिक पानी सतलुज दरिया में छोड़ा जा रहा है। पिछले वर्ष आज के दिन भाखड़ा में पानी 1634.32 फुट था इस हिसाब से 41.45 फुट पानी पिछले वर्ष से ज्यादा है।