पंजाब के सभी उपचुनाव हरियाणा के साथ ही संभव

चंडीगढ़, 26 अगस्त (एन.एस. परवाना): पंजाब विधानसभा की खाली तीन सीटों जलालाबाद, दाखा और फगवाड़ा के उपचुनाव अक्तूबर महीने हरियाणा विधानसभा की इस वर्ष अक्तूबर महीने में संभावित आम चुनावों के साथ हो सकती हैं। यह सीटें क्रमानुसार सुखबीर सिंह बादल, एच.एस. फूलका और सोम प्रकाश के इस्तीफा देने के कारण कुछ सप्ताह पहले खाली हुई हैं जबकि मानसा, जैतों, भुलत्थ तथा रोपड़ हलकों से ‘आप’ के विधायक के केस दल बदलू विरोधी कानून की उल्लंघना करने के आरोप में राज्य विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह के सामने कई महीनों से अयोग्य ठहराने की मांग को लेकर बीच में ही लटक रहा है। संभव है कि यह मामला फैसला आने तक लटका रहे और तब तक ही फैसला हो सके जब कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं। यहां वर्णनीय है कि चुनाव आयोग ने केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा त्रिपुरा विधान सभाओं की एक-एक सीट पर 23 सितम्बर को उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है अगर चुनाव आयोग चाहता तो इन उप चुनावों के साथ ही पंजाब की 3 सीटों हेतु उपचनाव हो सकते थे।