जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट आतंकियों का बड़ा हथियार - सत्यापाल मलिक

श्रीनगर, 28 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यापाल मलिक ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फोन और इंटरनेट आतंकियों का सबसे बड़ा हथियार हैं। जिसका इस्तेमाल आतंकवादी और पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ किया जाता रहा है। इसलिए राज्य में फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं, जिनको जल्द ही दोबारा शुरू कर दिया जायेगा।