पंजाब में जियो का वर्चस्व बरकरार

चंडीगढ़/जालन्धर, 29 अगस्त (अ.स.): पंजाब में अपने सबसे बड़े और सबस तेज 4 जी नैटवर्क के कारण एवं राज्य के युवाओं में बेहद पसंद किए जाने के चलते जियो ने पंजाब में रैवेन्यु और ग्राहक बाजार हिस्सेदारी, दोनों में प्रमुखता हासिल कर ली है। टैलीकाम सैक्टर में दाखिल करने वाली सबसे नई कम्पनी होने के बावजूद रिलायंस जिओ ने टैलीकाम सैक्टर में नुमाइश के दोनों प्रमुख मापदंडों, रैवेन्यु मार्किट शेयर (आर.एम.एस.) और कस्टमर मार्किट शेयर (सी.एम.एस.) में पंजाब में तिमाही में टाप पोजीशन हासिल कर ली थी और अब जून तिमाही में अपनी वृद्धि को आगे बढ़ाया है। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा 30 जून, 2019 को खत्म तिमाही हेतु अपनी नवीनतम रिपोर्ट में दी गई है। रिलायंस जियो ने 30 जून, 2019 को खत्म तिमाही हेतु 485 करोड़ की सकल आय (जी.आर.) और 33.9 प्रतिशत का रैवेन्यु मार्किट शेयर (आर.एम.एस.) प्राप्त किया।