रखीम कार्नोवॉल ने टैस्ट मैच में पदार्पण कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

किंग्सटन, 31 अगस्त (एजेंसी): ऑलराउंडर रखीम कार्नोवॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टैस्ट मैच खेला। कार्नोवॉल की लंबाई छह फिट छह इंच है और उनका वजन करीब 140 किलोग्राम है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड आस्टे्रलिया के वॉरविक आर्मस्ट्रांग के नाम था जिनका वजन करीब 133-139 किलोग्राम था। आर्मस्ट्रांग ने 1902 से 1921 के बीच कुल 50 टैस्ट मैच खेले। 26 वर्षीय कार्नोवॉल ने पहला टैस्ट मैच खेलने से पहले कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 260 विकेट लिए। उनका औसत 24.43 का रहा। अपने पहले टैस्ट में उन्होंने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। कार्नोवॉल ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट चटकाया। पहले दिन के खेल की समाप्ती तक भारत ने पांच विकेट पर 264 रन बना लिए थे।