भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1675.88 फुट

नंगल, 31 अगस्त (अशोक चोपड़ा) : भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1675.88 फुट पर है। हाई फल्ड गेट खोलने का आज 16वां दिन है। पहाड़ों में पड़ रही बारिश के कारण भाखड़ा डैम की गोबिंद सागर झील में 49626 क्यूसिक पानी आ रहा है और 44180 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी का पीछे से ज्यादा आना ही फल्ड फाटकों के खुले रखने का कारण है। पिछले कई दिनों से पानी का स्तर 1675 और 1676 फुट के बीच ही है। इस कारण हाई फल्ड फाटकों को बी.बी.एम.बी. की मैनेजमेंट की तरफ से बंद करने का फैसला अभी तक नहीं लिया है। नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350 क्यूसिक, आनंदपुर साहब हाइडल चैनल में 10150 क्यूसिक और सतलुज दरिया में 21800 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले वर्ष आज के दिन पानी का स्तर 1640.18 फुट था, पिछले वर्ष के मुकाबले भाखड़ा डैम में 35.70 फुट पानी ज्यादा है।